LLB/BALLB Circular Notices

  • NOTICE FOR LL.B 3RD YEAR AND BA.LL.B 5TH YEAR PRACTICAL EXAM

  • पूरन गोपाल शुक्ला नेशनल कॉलेज ऑफ़ लॉ कॉलेज के छात्र-छात्रों का सुप्रीम कोर्ट में हुआ भ्रमण

    पूरन ग़ोपाल शुक्ला नेशनल कॉलेज ऑफ़ लॉ के LL.B. और BA.LL.B. पाठ्यक्रम के छात्रों के समूह को हाल ही में भारत के सर्वोच्च न्यायालय का दौरा करने का अनूठा अवसर मिला, जहाँ उन्हें देश के सर्वोच्च न्यायिक निकाय का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त हुआ। भ्रमण के दौरान छात्रों ने अदालत के कामकाज, मामलों की सुनवाई की प्रक्रिया और निर्णय कैसे दिए जाते हैं, आदि विषय पर गौर किया ।